शाजापुर। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ भोपाल में महा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को शाजापुर में युवा संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन एवं बेरोजगार संघर्ष समिति समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 18 अगस्त को बढ़ती बेरोजगारी के विरूद्ध भोपाल में प्रदर्शन होगा। बैठक में यूथ ऑर्गनाइजेशन के जिला प्रभारी मनोज रजक ने कहा कि मध्य प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है, लेकिन पिछले 4 साल से प्रदेश में कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली गई है। प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और सरकार द्वारा अपनाई गई सरकारी विभागों के निजीकरण की नीतियों से नौकरियां खत्म होती जा रही हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने गलत नीतियों के चलते पिछले दिनों लगभग 14000 पोस्ट रेलवे से खत्म कर दी है। मध्य प्रदेश की युवा तैयारी करते करते ओवर एज हो रहे हैं और बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, परंतु सरकार मात्र घोषणाएं कर रही है। वहीं बेरोजगार युवा संघर्ष समिति के जितेन्द्र देवतवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर विभाग में लाखों पद खाली पड़े हैं। शिक्षा विभाग में 91 हजार पद खाली हैं, जबकि शिक्षकभर्ती को ढाई साल से भी ज्यादा लटकाया जा रहा है। इतना ही नही स्वास्थ्य विभाग में हजारों पद खाली हैं बावजूद इसके कोरोना काल में रखे गए कोविड स्टॉफ को नौकरी से निकाल दिया गया है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि सभी विभागों के रिक्त पड़े पदों पर तुरंत ही भर्ती की जाए।
