शाजापुर। चीलर बांध से अवैध ढंग से मछली पकडऩे के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को आसिफ और रईस अवैध ढंग से मछली पकडऩे के लिए चीलर बांध में जाल लगा रहे थे, जिन्हे चीलर मछली समिति के सदस्यों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी मनीष की शिकायत पर आसिफ और रईस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
