शाजापुर। लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। आगामी 14 मई शनिवार को आयोजित होने वाली इस वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत को लेकर प्रधान न्यायाधीश सुरेंद्रकुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश चौहान के साथ बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी और उनके सहयोगी कर्मचारी नेशनल लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक प्री लिटिगेशन अंतर्गत सम्पत्तिकर, जल कर के मामलों का निष्पादन कर प्राधिकरण को सौंपे, जिससे जिला प्राधिकरण द्वारा सही समय पर नोटिस निर्गत करते हुए उसकी तामिली कराई जा सके। बैठक में नगरपालिका अधिकारी ने पूर्ण सहयोग करने और नेशनल लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक मामलों को निस्तारण कराने की बात कही। गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के तत्वावधान में 14 मई 2022 को जिला एवं समस्त तालुका न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निष्पादन हों, इसे लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी शाजापुर को शासन द्वारा दी जा रही छूट के संबंध में शाजापुर के स्थानीय वार्डों तथा ग्रामीण अंचलों में कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से या अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में न्यायाधीश राजेन्द्र देवड़ा, न्यायाधीश आशीष परसाई, जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
