शाजापुर। लायंस क्लब त्रिवेणी शाजापुर द्वारा एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय महूपुरा में गतदिनों बच्चों को शिक्षण सामग्री कीट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरला रिणवा मौजूद रहीं। वहीं अध्यक्षता कीर्ति झाला ने की। विशेष अतिथि कविता दुबे, शैला जैन, सुनिता शर्मा रहीं। कार्यक्रम के दौरान एकीकृत विद्यालय के लगभग 50 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री की कीट का वितरण किया। इस मौके पर लायंस सदस्यों एवं स्टॉफ सदस्यों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई जिसमें लक्की ड्रा के माध्यम से सरला रिणवा को प्रथम, रंजना जोशी को द्वितीय, सपना शर्मा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही रिबन गेम में प्रथम सपना शर्मा, रिणवा को द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी के रूप में श्रीमती जोशी को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह लक्की स्लिप से सूफिया को प्रथम, प्रीति सक्सेना द्वितीय, हंसा सांकलिया को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रेखा भटनागर, सुनिता शर्मा, ंदा मकवाना, प्रिया राठौर, आशा, लता झाला, वंदना श्रीवास्तव, अनिता भावसार, अर्चना चौहान, संध्या शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थीं।
