शाजापुर। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा शाजापुर द्वारा सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को सम्मानित किया गया। मां उमिया ज्ञानपीठ हायर सेकेंडरी स्कूल शाजापुर में वर्ष 2019-20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभावान छात्राओं को एलआईसी शाखा द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर शनिवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मधुर तेलंग, समिति अध्यक्ष मानसिंह गोठी, रामप्रसाद कटारिया, सचिव अशोक पाटीदार, गिरिराज पाटीदार, कैलाशनारायण भुवन्ता, मनोहरसिंह नायक, प्राचार्य राधेश्याम गोठी, विष्णुप्रसाद पाटीदार, प्रदीपकुमार जायसवाल आदि उपस्थित थे।
