शाजापुर। हिमाचल प्रदेश में होने वाली राष्ट्र स्तरीय कूड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शाजापुर के खिलाड़ी रविवार को शहर से रवाना हुए। इस दौरान उन्होने मां राजराजेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन किए। पिछले दिनों सागर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कूड़ो के शाजापुर के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 8 गोल्ड मेडल जीते थे, जिसके बाद अब सभी खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश में होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता 14 से 20 फरवरी तक आयोजित की जाएगी जिसमें देशभर के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का जापान में होने वाले वल्र्ड कप चैंपियनशिप के लिए चयन किया जाएगा।
