शाजापुर। देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान मृत हुए किसानों को शहर कांग्रेस सेवादल ने बुधवार रात मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सेवादल शहर अध्यक्ष साजिद कुरैशी ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा किसान विरोधी कृषि कानून लागू किया गया है, जिसको लेकर तेज ठंड के बीच किसान आंदोलन कर रहे हैं। अपने हक के लिए बैठे कई किसान मोदी सरकार की हठधर्मिता के चलते मर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी तानाशाह सरकार ने किसानों की जायज मांग को पूरा नही किया है। आंदोलन के दौरान शहीद हुए अन्नदाताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहर कांग्रेस सेवादल उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करती है। वहीं पूर्व विधायक प्रतिनिधि सरदार मूसा आजम खान ने कहा कि ईश्वर केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दे, ताकि वह जल्द ही किसान विरोधी काले कानून को वापल ले और किसानों को राहत मिले। खान ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के लाभार्थ हेतु कृषि कानून बिल को निरस्त नही कर रही है, क्योंकि इस काले कानून से सबसे ज्यादा लाभी उद्योगपतियों को होगा। याकूब खान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को कृषि बिल के नाम पर ठगना चाहती, और अन्नदाता सरकार की मंशा को समझ चुके हैं जिसके चलते देश में कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान भोलू श्रीवास्तव, अजय जाटव, अनुराग श्रीवास्तव, अनीस खान नल, प्रबल आर्य, अज्जु मंसूरी, कमलकिशोर कटारिया, मोईन खान, इमरान दासा, छोटू मस्ताना, जावेद खान, वासू दुबे, आदित्य आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित थे।
