शाजापुर, 23 जनवरी 2022/जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रह की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज सलसलाई थाना बल व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से किठौर कंजर डेरे पर दबिश दी गई व लगभग 18000 किलोग्राम गुड व महुआ लाहान जिसे सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही 215 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 17 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार पद्रे, थाना प्रभारी श्री टी एल पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया, श्री सुरेश पटेल, पुलिस प्रधान आरक्षक श्री जसवंत सिंह मेवाडा, आरक्षक श्री दीपक साहू, आरक्षक श्री महेश, आरक्षक श्री दिनेश वर्मा, आबकारी आरक्षक श्री दिनेश कौशिक, नगर सैनिक श्री दिनेश शर्मा, श्री बाबूलाल गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
