म.प्र. शासन द्वारा चलाए जा रहे अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत खेल और युवा कल्याण विभाग जिला शाजापुर द्वारा आज दिनांक 01/07/2021 को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डावर के नेतृत्व में अधिकारी/कर्मचारी/प्रषिक्षको एवं विभाग के प्रषिक्षण केन्द्र पर प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सीनियर खिलाडियो द्वारा अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत स्टेडियम परिसर खेल प्रषाल भवन के पास वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र शर्मा, श्री उमेष देथलिया, श्री संतोष मालवीय, श्री लोकेष नायक, श्री सतीष गवली, दीपक गवली रवि राव एवं समस्त खिलाडियो उपस्थित रहे।
