शाजापुर। स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए भोपाल के चिकित्सक शाजापुर पहुंचे और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण की वजह से अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा, क्योंकि निरीक्षण करने आए चिकित्सक के साथ अस्पताल के सारे चिकित्सक भी अपने-अपने कक्ष से उठकर चले गए जिसकी वजह से मरीज परेशान होते रहे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भोपाल के डॉ कायाकल्प अभियान के तहत शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होने मरीजों को मिलने वाले उपचार और अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। दल ने मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं और स्टॉफ के व्यवहार के बारे में चर्चा की। इसीके साथ डॉक्टरों ने दवाई वितरण केंद्र, पोस्टमार्टम कक्ष, भर्ती वार्ड और रजिस्टर आदि का अवलोकन भी किया। वहीं अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ बीएस मैना भी मौजूद थे।
परेशान होते रहे मरीज
गौरतलब है कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर कैसे बनाया जाए इसको लेकर भोपाल के डॉक्टर ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, लेकिन यह निरीक्षण मरीजों के लिए मुसीबत का सबब बन गया। निरीक्षण करने आए डॉक्टर के साथ अस्पताल के समस्त डॉक्टर भी निरीक्षण करने के लिए अपने कक्ष से बाहर निकल पड़े। ऐसे में सर्दी, जुकाम, बुखार सहित अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों को इलाज कराने के लिए परेशान होना पड़ा। कई मरीजों ने इस बात का विरोध भी जताया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हुई और उन्हे बिना इलाज के ही अपने घर लौटना पड़ा।
