शाजापुर। कराते कोई फैशन डिजाईनिंग का कोर्स नहीं है बल्कि यह वो कला है जो आपके अंदर से डर दूर करेगी। यह प्रशिक्षण इसीलिए आयोजित किया गया है कि आप अपने अंदर का डर बाहर निकालकर आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहें। क्योंकि डर के आगे जीत है।
यह बात जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्मिता सोलंकी ने गुजराती सेन धर्मशाला मंे तीन दिनी कराते प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों को देखते हुए बेटियों को मजबूत बनना जरूरी है और उन्हें कराते सहित अपनी आत्मरक्षा की हर कला में माहिर होना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा ने कहा कि बेटियां सशक्त बने यही हमारा लक्ष्य है। आप लोग खुद को मजबूत बनाने से पहले अपने अंदर को खत्म करें क्योंकि सारी समस्या की जड़ आपका डर है। यदि यह निकल गया तो आपको कोई नहीं रोक सकता। शुजालपुर नगर पालिका अध्यक्ष रचना जैन ने कहा कि बेटियों को सशक्त होना जरूरी है। आप लोगों ने इसके लिए रूचि दिखाई और प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मटोलिया, शुजालपुर नगर पालिका अध्यक्ष रचना जैन, पार्षद कमल जाटव, सुरेश वर्मा, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सविता मौर्य, जिला महासचिव सुशीला सूर्यवंशी, शांताबाई जाटव, ज्योति जाखड़ आदि उपस्थित थी।
