शाजापुर। अवैध रूप से कच्ची शराब लेकर जा रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गतदिनों कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हीरो मोटर साइकिल से अवैध शराब लेकर जा रहा है। इस पर सहायक उप निरीक्षक रावत, आरक्षक 104 प्रदीप सिकरवार, शैलेंद्र शर्मा, शैलेंद्र सिंह गुर्जर, योगेन्द्रसिंह गुर्जर के साथ भरड़ रोड एबी रोड ब्रिज के नीचे पहुंचे और संदेही को रोक कर पूछताछ की। इस दौरान बाइक पर टंगे दो कैन से करीब 35-35 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिस पर आरोपी राकेश पिता ग्यारसिया कंजर 45 वर्ष निवासी ग्राम रूलकी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में इस प्रकार के अपराध दर्ज हैं। अवैध शराब पकडऩे वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
