डांसीपुरा कब्रिस्तान के पश्चिम एरिया में जालियां लगाने का काम पूरा, समाजजनों का किया सम्मान
शाजापुर। कब्रिस्तान के कायाकल्प का अधिकांश काम पूरा हो गया है और इसकी सफलता का श्रेय समाज के हर व्यक्ति को जाता है, जिन्होने सुविधानुसार आर्थिक और शारीरिक रूप से अपना सहयोग दिया। समाज के सहयोग के बिना इतना बड़ा काम इतने कम समय में पूरा होना संभव नही था। समाज के लोगों से अपेक्षा है कि वे कायाकल्प में आगे भी सहयोग करेंगे। यह बातें डांसीपुरा कब्रिस्तान में जाली लगाने का पश्चिम एरिया में कार्य पूरा होने पर शहर काजी एहसानउल्लाह ने कही। उन्होने कहा कि 5 जून 2021 को कब्रिस्तान में जालियां लगाने के काम की शुरूआत की गई जो समाज की लोगों की मेहनत से मुकम्मल हुआ। उन्होने कहा कि मास्टर प्लान बनाकर कब्रिस्तान को संवारने की रूपरेखा बनाई जाए। वहीं इस मौके पर सज्जादअहमद कुरैशी ने बताया कि डांसीपुरा कब्रिस्तान पूर्व और पश्चिम दो भागों में बंटा हुआ है, जिसमें से पश्चिम भाग में जालियां लगाने का काम समाज के लोगों से मिले सहयोग की वजह से पूरा हो गया है, जबकि पूर्वीय क्षेत्र में करीब 9 जालियां और लगाई जानी हैं। कुरैशी ने कहा कि जालियों के लगने से आवारा मवेशियों और नशेडिय़ों का कब्रिस्तान में प्रवेश बंद हो गया है। कब्रिस्तान कमेटी के सदर सरदार मूसा आजम खान ने कहा कि विगत चार माह से कब्रिस्तान में जालियों को लगाने का काम चल रहा है, जिसके मुकम्मल करने में समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। इसीके साथ जालियां लगाने में साबिर बाबा, सज्जू खान और जाफर खान की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होने दिनभर रहकर जालियां लगाने का काम पूरी ईमानदारी के साथ किया।
साफा बांधकर किया सम्मान
कब्रिस्तान के कायाकल्प में पूरी लगन और ईमानदारी के साथ डटे रहने वाले साबिर बाबा, सज्जू खान और जाफर खान की शहर काजी सहित समाजजनों ने सराहना की। इसीके साथ तीनों का साफा बांधकर और पुष्पमाला कर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान समाज की ओर से कपड़े भी भेंट किए गए। इस अवसर पर नायब काजी रहमतुल्लाह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, शाही जामा मस्जिद इमाम, अनवर शेख, वाजिद अली शाह, सलीम सदर, नासिर खान सहित समाजजन मौजूद थे।
