शाजापुर। मनकामनेश्वर महादेव मंदिर के आसपास फैली गंदगी की शिकायत के बाद भी सफाई नही होने पर मंदिर समिति के सदस्यों ने स्वयं ही सफाई करना शुरू कर दिया। साथ ही जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी नाराजगी जाहिर की। मनकामनेश्वर महादेव मंदिर समिति भीम घाट के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के आसपास गंदगी फैली हुई है। साथ ही मंदिर परिसर में नागकुंड भी है जो सफाई के अभाव में अनोपयोगी साबित हो रहा है। कुंडी और मंदिर के आसपास सफाई को लेकर जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया, लेकिन उन्होने कोई सुनवाई नही की। आखिरकार परेशान होकर समिति के सदस्यों ने सफाई की बीड़ा उठाया और सोमवार को नागकुंड के साथ ही आसपास फैली गंदगी को साफ किया।
