शाजापुर। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र को शुरू करने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने विभागीय अधिकारियों के साथ गतदिनों दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत नि:शक्तता के 21 प्रकार के लक्षणों वाले दिव्यांगजनों को केन्द्र के माध्यम से सहायता पहुंचाने के लिए कहा। कलेक्टर ने जिले के इस प्रकार के दिव्यांगजनों का डाटा इक_ा करने के लिए भी कहा। इस केन्द्र में प्रशिक्षित शिक्षकों की भी सेवाएं लेने के लिए कलेक्टर ने कहा। साथ ही प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं डिप्टी कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव से कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग का कार्यालय वर्तमान में इसी भवन में संचालित करें, ताकि आने वाले दिव्यांगों को फायदा मिल सके। साथ ही कलेक्टर ने गूंगे एवं बहरे दिव्यांगों के लिए प्रशिक्षण शुरू करने के लिए कहा। जिला चिकित्सालय में संचालित फिजियोथैरेपी सेंटर भी इस भवन में संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दिव्यांगों के लिए अलग से मेडिकल बोर्ड निर्धारित करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ राजू निदारिया को दिए।
वृद्धजनों से की मुलाकात
कलेक्टर जैन ने वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वृद्धजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। कलेक्टर ने वृद्ध जयराम से बातचीत कर उनसे कपड़े, भोजन आदि के बारे में कोई दिक्कत तो नहीं है पूछा। उल्लेखनीय है कि वृद्धाश्रम में वर्तमान में सौम्याबाई, सरदारसिंह, जयराम, मांगीलालए सुगनबाई एवं लक्ष्मीबाई निवास कर रहे हैं। कलेक्टर ने केयरटेकर को निर्देश दिए कि वृद्धों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। वृद्धाश्रम की नियमित साफ-सफाई कराएं।
