शाजापुर। जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेन्द्रकुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मंगलवार को शाजापुर जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायाधीश राजेंद्र देवड़ा ने जेल का निरीक्षण भी किया। वहीं शिविर में निरुद्ध बंदियों से उन्हे प्राप्त विधिक सहायता के संबंध में जानकारी ली गई और बंदियों को अंतरिम जमनात पैरोल एवं कोरोना महामारी से बचाने के लिए निर्धारित मापदंड का अनुसरण करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। शिविर में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई और बंदियों की समस्याएं सुनी गई।
