शाजापुर। भाजपा नेत्री द्वारा जयस आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं को चोर कहे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और इसीके चलते विरोध स्वरूप संगठन द्वारा नेत्री का पुतला फूंका गया। पूर्व मंत्री बिसाहूलालसिंह के बयान पर मुसीबत में घिरी भाजपा को अभी राहत मिली भी नहीं थी कि धार जिले में भाजपा की रंजना बघेल ने जय आदिवासी युवा शक्ति जयस संगठन के कार्यकर्ताओं को चोर और अपराधी कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। बुधवार को जयस संगठन द्वारा विरोध स्वरूप शाजापुर बस स्टैंड पर नारेबाजी करते हुए रंजना बघेल का पुतला फूंका गया। साथ ही मांग की गई कि बघेल से इस्तीफा लिया जाए।
