शाजापुर। पीरों के पीर अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैयह की यौमे पैदाईश 11वीं शरीफ को अकीदतमंदों ने जश्न के रूप में मनाते हुए जिक्रे गौसे आजम कार्यक्रम आयोजित किया। शहर के चौबदारवाड़ी क्षेत्र में बुधवार रात आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ उलेमाओं ने भी सरकार गौसे आजम दस्तगीर के जीवन पर प्रकाश डाला और नाते पढक़र अमनों-अमान की दुआएं मांगी। इस दौरान उलेमाओं ने कहा कि सरकार गौसे आजम ने हजारों भटके हुए लोगों को सीधे रास्ते का ज्ञान दिया। मौजूद लोगों से आपस में भाईचारा और मोहब्बत बनाए रखने की अपील की गई। इसके साथ ही विश्व में शांति और सद्भाव की दुआएं मांगी गईं। इस अवसर पर मो. शादाब, मो. अरशद, सद्दाम अली, आदिल खान, फैजान रजा, लक्की हुसैन, इकबाल वारसी, सैयद अरकान अली, सैयद साहिल अली आदि उपस्थित थे।
