शाजापुर। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों, सचिवों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से डोर-टू-डोर सर्वे कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जनता कफ्र्यू का पालन कराया जाकर कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही सर्वे में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन कर प्राथमिक उपचार के लिए दवाईयों के किट के वितरण के साथ समस्त ग्रामीण परिवारों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने हेतु ग्राम पंचायतों के माध्यम से लगातार समझाईश दी जा रही है। शाजापुर जिला पंचायत द्वारा जिले की समस्त जनपद पंचायतों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति को वितरण हेतु 2000 मेडिकल किट दवाईयों का वितरण किया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार संक्रमित व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। जिले की समस्त जनपद पंचायतों में कन्ट्रोल रूम बनाए गए हंै और आवश्यकतानुसार स्वसहायता समूहों के माध्यम से मास्क एवं सेनेटाईजर का भी वितरण कराया जा रहा है।
जिले के सभी नगरीय क्षेत्र एवं बड़े ग्रामीण कस्बों में 30 अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू
जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक में मौजूद सभी सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया है कि शाजापुर जिला अन्तर्गत समस्त नगरीय क्षेत्र एवं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कफ्र्यू लगाया जाना आवश्यक है। जिले में नोवेल कोरोना वायरस की चैन तोडऩे के लिए और उससे जनित बीमारी के संभावित रोकथाम करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दिनेश जैन ने भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता प्रक्रिया की धारा 144 के तहत जिले के समस्त नगरीय सीमा क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के बड़े कस्बों में 26 अप्रैल सोमवार सुबह 6 बजे से 30 अप्रैल शुक्रवार रात्रि 10 बजे तक के लिए कोरोना कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार जिले के नगरीय सीमा क्षेत्र शाजापुर, शुजालपुर, मक्सी, अकोदिया, पोलायकलां, पानखेड़ी, कालापीपल की सीमा क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत बेरछा, मोमन बड़ोदिया, खोकराकलां, सुंदरसी, अरनियाकलां, खरदौनकलां, सलसलाई, गुलाना, ,कालीसिंध, जामनेर, दुपाड़ा, सुनेरा क्षेत्र में 30 अप्रैल रात्रि 10 बजे तक के लिए कोरोना कफ्र्यू रहेगा।
