शाजापुर। राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा कश्मीर से केवडिय़ा गुजरात तक मोटर साइकिल रैली यात्रा निकाली जा रही है। रैली के शाजापुर से होकर गुजरने पर रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुष्पमाला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। इस अवसर पर ज्ञानसिंह सिंगर, सत्येंद्र राजपूत, सीमा मौर्य, दीपिका डावर, रविशंकर वर्मा आदि उपस्थित थे।
