शाजापुर। बीते दिनों जल शुद्धिकरण केंद्र में निजी अस्पताल द्वारा इंसानी कटा हुआ हाथ फेंकने के बाद से आम आदमी पार्टी के द्वारा शहरवासियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतार्ई जा रही है। इसीके चलते बुधवार को आप पार्टी के नगर अध्यक्ष भोजराज आचार्य कार्यकर्ताओं के साथ जल शुद्धिकरण केंद्र पहुंचे और पूजा-पाठ कर नदी का शुद्धिकरण किया। जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिसनोरिया ने बताया कि पार्टी द्वारा जिम्मेदारों की सद्बुद्धि के लिए शिक्षा की देवी से प्रार्थना की। साथ ही धन लक्ष्मी का मंत्र का जाप कर भ्रष्टाचारियों से भ्रष्टाचार की राशि रिकवरी हो ऐसी प्रार्थना की। इसीके साथ मां राजराजेश्वरी से गंदे पानी से कोरोना ना हो ऐसी प्रार्थना की। जिला सचिव जियालाल ने बताया कि शहर की जनता को जिम्मेदार साफ पानी नही पिला पा रहे हैं, यही कारण है कि निजी अस्पताल और होटलों से निकलने वाला गंदा पानी नदी मे मिल रहा है जिसे शहर के बाशिंदों को पीने के लिए परोसा जा रहा है। इस मौके पर गोरधन धानुक, वकील खान, अनिल कदम आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
