शाजापुर। सर्वधर्म समभाव एवं राष्ट्रीय एकता के उद्देश्य से दाऊदी बोहरा समाज द्वारा गतदिनों दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समाजसेवा करने वाले अभिषेक जैन का उपहार भेंट कर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की ओर से जनाब आली आमिल साहब शेख मुस्ताअली साहब ने सम्मान किया। गौरतलब है कि अभिषेक जैन हमेशा समाजसेवा में सबसे अग्रणी रहते हैं। कोरोना महामारी की प्रथम लहर में भी जैन ने स्वयं के खर्च पर करीब 50 हजार लोगों को नि:शुल्क भोजन कराने का सराहनीय काम किया था। इसीके साथ अस्पताल में मरीजों को भोजन कराने का कार्य भी जैन द्वारा समय-समय पर किया जाता है।
००००००००००००००००
