शाजापुर। जिला जेल शाजापुर में गत दिवस दंत एवं नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग चिकित्सक डॉ मनोज पंचोली, दंत रोग शुभम गुप्ता, नेत्र सहायक चिकित्सक डॉ वंशज राय, नेत्र सहायक राजेन्द्र सक्सेना, दंत सहायक शराफत खान, वार्डबाय भगवानदास गुप्ता द्वारा जेल में परिरुद्ध बंदियों का परीक्षण कर 50 पुरुष तथा 10 महिला बंदियों का उपचार किया। शिविर में 40 वर्ष से अधिक उम्र के 15 बंदियों को नि:शुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए।
