शाजापुर। लायंस इन्टरनेशनल महिला क्लब त्रिवेणी द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन और पुलिस थाना शाजापुर में संयुक्त रूप से महिला पुलिसकर्मियों का कोरोनाकाल में दी गई नि:स्वार्थ हेतु सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, एसडीओपी दीपा डोडवे, एसआई प्रेमलता खत्री, एसआई रविता चौधरी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की। इस दौरान सरस्वती वंदना लायन कविता पुण्ताम्बेकर ने प्रस्तुत की। लायंस इन्टरनेशनल महिला क्लब त्रिवेणी द्वारा एसडीओपी दीपा डोडवे, एसआई प्रेमलता खत्री, रविता चौधरी, सूबेदार सीमा मौर्य, दीपिका डाबर, उपनिरीक्षक-मोनिका एब्रियो, सीमा परमार, स.उ.नि.-तृप्ति चव्हाण, महिला प्रधान आरक्षक आशा जाटव, सरला पंड्या, संगीता परमार, संतोष, आशा देवतवाल, अंजू तोमर, ममता का सम्मान कर अर्पणा मोती की माला, कोरोना से बचाव हेतु मास्क केप और हेण्ड ग्लोब्स तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान रामचरण, गोविदसिंह, यूएस सूर्यवंशी, सुरेश मालवीय, शैलेंद्र, नरेन्द्र कुशवाह का भी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान किया गया। इस अवसर पर कीर्ति झाला, आशा नागर, शैला जैन, अर्चना चौहान, अंजू सिकरवार, अनिता भावसार, वंदना श्रीवास्तव, अनिता राठौर, कीर्ति जैन, मीनाक्षी अग्रवाल, प्रीति राठौर, अनिता भावसार उपस्थित थीं।
