शाजापुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में जिला होमगार्ड कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के मौके प र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला चिकत्सालय शाजापुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण तथा विधिक जागरूकता शिविर में होमगार्ड कार्यालय के 37 होमगार्ड जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई। इस मौके पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्रसिंह गुर्जर ने अपने उद्बोद्धन में विधिक सहायता द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बीमारियों की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय बताए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ केपीसिंह, उदयसिंह राजपूत, श्रीमती सोनल नायक, कृपालसिंह राजपूत, शुभम खत्री, जगदीश चौहान, स्टॉफ नर्स श्रीमती रक्षा पटेल, प्लाटून कमांडेंट होमगार्ड श्रीमती कविता सोलंकी, अधिवक्ता युनूस खान तथा पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित थे।
होमगार्ड कार्यालय में एड्स दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन
Read Time0Seconds