शाजापुर। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य विजया सक्सेना ने विद्यार्थियों को समय-समय पर हाथ धोने की समझाइश देते हुए कहा कि हाथों की सफाई से कई बीमारियों से बचा जा सकता है और बेहतर स्वास्थ्य पाने का आसान तरीका हाथों का साफ रखना है। उन्होने कहा कि अधिकतर कीटाणु हाथों के रास्ते शरीर में दाखिल होते हैं। इसलिए सही समय पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं ताकि डायरिया, कालरा, हैजा, सर्दी-जुकाम, पेट रोग आदि से बचा जा सके। उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि खाने के पहले और शौच से आने के बाद जरूर हाथ धोएं। विद्यालय शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार ने कहा कि भोजन से से पहले, कूड़ा-करकट साफ करने के बाद, छींकने और खांसने के बाद हाथ अवश्य धोएं। हाथ और कलाई को अच्छी तरह गीला करके साबुन लगाएं। कम से कम 20 से 30 सेकेंड तक हथेलियों और उंगलियों को रगड़ें। रेड क्रास प्रभारी अनवर एहमद शेख ने बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताए और हाथ धुलवाएं। इस अवसर पर संतोष मालवीय, हेमेंद्र यादव, राजेन्द्रसिंह राठौर, आलोक राय, बीएस कराड़ा, निगार सुल्ताना, जीके शर्मा, कमलेश नागर, देवप्रकाश श्रीवास्तव,
मोहित भावसार सहित स्कूली बच्चे एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
