शाजापुर। पं बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ शासकीय महाविद्यालय शाजापुर में दिनांक 08.12.2021 को कम्प्यूटर लेब में छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सक्षक्त बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मीनू गिडवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. एस.के.तिवारी द्वारा की गई। इस असवर पर प्रो. गिडवानी द्वारा छात्राओं के आर्थिक सशक्तिकरण के महत्व पर बल देते हुए कहा गया कि आज समय बदल गया है एवं महिलाओं को आज रोजगार लेने नही अपितु रोजगार देने का समय है। डाॅ तिवारी ने कहा कि छात्राओं के अपने हूनर को पहचान कर व्यवसायिक रूप देने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक सुश्री दिव्या जैन द्वारा हाथ से बनी विभिन्न हस्तशिल्प सामग्रियों का प्रशिक्षण छात्राओं को प्रदान किया गया।
