शाजापुर। कोरोना कफ्र्यू के दौरान फल, सब्जी बेच रहे ठेला चालकों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर घर लौटा दिया।
कोविड महामारी के चलते शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा 17 मई तक के लिए कोरोना कफ्र्यू लागू कर रखा है, ऐसे में निर्धारित समय के अलावा सब्जी, फल आदि के कारोबार पर पूरी तरह से रोक है। हालांकि लगातार कोरोना कफ्र्यू के बढऩे से छोटे तबके के परिवार पर आर्थिक संकट भी मंडरा रहा है, जिसके चलते फल और सब्जी बेचने के लिए ठेला चालक शहर में प्रतिदिन अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए निकल रहे हैं। मंगलवार को प्रतिबंध में फल-सब्जी बेच रहे ऐसे ही ठेला चालकों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उन्हे प्रतिबंध का पालन करने की समझाईश दी। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन किया तो धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
निर्धारित समय से असंतुष्ट हैं ठेला व्यापारी
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में 17 मई की सुबह तक कोरोना कफ्र्यू लगा रहा है। ऐसे में किराना सामग्री और फल-सब्जी बेचने के लिए भी समय निर्धारित किया है, लेकिन प्रशासन के इस फैसले से ठेला व्यापारी संतुष्ट नही हैं। ठेला व्यापारियों का कहना है कि कोरोना कफ्र्यू की वजह आर्थिक संकट खड़ा है, ऐसे में दो से तीन दिन में एक बार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सामान बेचने की अनुमति दे रहा है। इतने कम समय में व्यापार नही हो पाता है, क्योंकि मंडी से बाहर निकलने में ही एक से दो घंटे खत्म हो जाते हैं। ठेला चालकों के व्यापार करने के लिए समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि उनके परिवार पर भूखमरी का संकट नही आ सके।
