शाजापुर। मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शाजापुर एबी रोड पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जा रहा है। मांगे पूरी नही होने पर भोपाल में सीएम का घेराव और सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा। सहायक प्रबंधक पतोली प्रेमसिंह गोहिल ने बताया कि सहकारिता समिति के कर्मचारियों ने वेतनमान और वेतन विसंगति को लेकर कई बार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे और आंदोलन भी किए, लेकिन सरकार ने समस्या का समाधान नही किया। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हे शासकीय कर्मचारियों के समान वेतनमान और सुविधाएं दी जाएं। गोहिल ने बताया कि मांगे पूरी नही होने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा और इसीके तहत आगामी 1 अप्रैल को भोपाल पहुंचकर सीएम का घेराव कर सामूहिक रूप से इस्तीफे सौंपेेे जाएंगे।
