शाजापुर। कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर गुजरात के आंनद में स्थित प्रसिद्ध प्रमुख स्वामी मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर धर्मेंद्र कटारिया ने अपनी स्वास्थ सेवा से त्यागपत्र देकर शाजापुर में सेवा देने का निर्णय लिया है। डॉक्टर कटारिया मूलत: शाजापुर जिले के समीपस्थ ग्राम देदला निवास हैं। डॉक्टर कटारिया ने बताया कि वे गुजरात के आनंद में प्रसिद्ध प्रमुख स्वामी मेडिकल कालेज में मेडिसीन वार्ड में सीनियर रेसिडेंस की पोस्ट पर पिछले डेढ़ सालों से कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। एमवायएच इंदौर से एमडी की उपाधि प्राप्त करने के बाद उज्जैन जिले के बडऩगर में शासकीय चिकित्सालय में मेडिकल स्पेशलिस्ट रहे, फिर शासकीय नौकरी छोड़ कर के अपनी स्वास्थ सेवा गुजरात के आनंद प्रमुख स्वामी मेडिकल कॉलेज में दी। विगत डेढ़ वर्षों से गुजरात में ही कोरोना मरीजों का उचित उपचार कर रहे हैं। डॉक्टर कटारिया का कहना है कि उन्हे जानकारी लगी कि शाजापुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है इस पर उन्होने निर्णय लिया कि वह गुजरात के आनंद में प्रसिद्ध प्रमुख स्वामी मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवा से त्यागपत्र देकर अपने जिले शाजापुर में रहकर मरीजों की देखभाल करेंगे। मरीजों को समय पर इलाज हो सके और उन्हें अधिक से अधिक फायदा हो सके यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। हालांकि डॉक्टर इसके लिए सशुल्क मरीजों का इलाज करेंगे।
