मध्यप्रदेष तृतीय र्वग शासकीय कर्मचारी संघ भोपाल द्वारा संघ संरक्षक एस.एन. केलासीया प्रांतीय अध्यक्ष पंडीत अतुल मि़श्रा की सहमति से शााजापुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे पदस्थ मिलनसार सेवा भावी एवं समाजसेवी श्री सुमित कुमार गौसर सहायक ग्रेड-3 को प्रांतीय सचिव नियुक्ति किया है श्री गौसर प्रातिय सचिव नियुक्त होने पर मध्यप्रदेष तृतीय र्वग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री रघुवीरसिंह पवाॅर उपाध्यक्ष श्री मनिष जोषी, श्री अनिल शर्मा, मनोज गुर्जर इषरार खाॅन एवं सचिव राजेष वावगे, हर्ष सेगंर सह सचिव जयंत बघेरवाल जिला प्रवक्ता वसीव खाॅन, रवि नागर, राजेष कुषवाह, ब्लाक अध्यक्ष अमित पारछे, लोकेन्द्र नागर, चन्दरसिंह परमार संजय अष्ठाना संतोष चैहान नगीनसिंह उसारा मनोज परमार एवं सभी ब्लाक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी व कर्मचारीयो के द्वारा प्रांतीय पदाधिकारीयो का आभार माना है । श्री गौसर की नियुक्ति पर सम्पुर्ण कर्मचारी जगत मे हर्ष व्याप्त है ।
श्री सुमित गौसर द्वारा बताया गया है कि मे हमेषा कर्मचारी हित मे कार्य करते रहेगें एवं संघ को मजबुत बनाने की कोषिष करते रहेंगे ।
