शाजापुर। ठेकेदार द्वारा घटिया सडक़ निर्माण को छिपाने के लिए की जा रही लीपापोती की वार्ड के पार्षद ने नगरपालिका में शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। घटिया मटेरियल के कारण चंद माह में उखडऩे वाली सडक़ की जांच करने को लेकर भी शिकायती आवेदन दिया गया है। वार्ड क्रमांक 29 में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत स्टेशन रोड से कृषि उपज मंडी गेट तक नहर पर पांच माह पूर्व सीसी रोड़ का घटिया निर्माण किया गया था। घटिया मटेरियल की वजह से सडक़ प्री-मानसून की पहली बारिश में ही उखड़ गई है। ऐसे में ठेकेदार सडक़ पर हुए गड्ढो में सीमेंट के थैंपले लगाकर भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास कर रहा है। वार्ड पार्षद लाडक़ुंवरबाई दिनेश सौराष्ट्रीय ने घटिया निर्माण की जांच करने एवं ठेकेदार की राशि भुगतान नही किए जाने को लेकर नगरपालिका में शिकायती आवेदन दिया है।
पांच माह में उखड़ गई सडक़
उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी नहर पुलिया से लेकर स्टेशन रोड तक पांच माह पूर्व ठेकेदार द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया गयाा था। जिस मार्ग पर सडक़ बनाई गई है, उक्त रोड से ज्यादा बड़े वाहनों का परिवहन भी नही होता है। ऐसे में बावजूद इसके सडक़ पहली ही बारिश से पूरी तरह से खस्ताहाल हो गई है। वार्ड पार्र्षद का आरोप है कि ठेकेदार ने सडक़ निर्माण में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से सडक़ खराब हो गई है। वहीं अब ठेकेदार सडक़ पर पेंचवर्क कर अपने कारनामे को छिपाना चाहता है जिस पर कार्रवाई की जाना चाहिए।
