शाजापुर। अज्ञात चोर घर की अलमारी में रखे आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनगर निवासी विकास सोनी पिता हंसराज सोनी ने बुधवार को कोतवाली थाने पर शिकायती आवेदन देकर बताया कि 19 तारीख की रात उसके घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोला और घर की अलमारी रखे मंगलसूत्र, अंगूठी, पायजेब सहित अन्य सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इसीके साथ बदमाश दो हजार रुपए नकदी और किराना सामान भी लेकर फरार हो गए। गौरतलब है कि इन दिनों शहर में चोरी की वारदात में इजाफा होने लगा है। यही कारण है कि बीते दिनों हाईवे पर ऑटो गैरेज से भी अज्ञात चोर हजारों रुपए के औजर चोरी कर ले गए थे। वहीं अब लक्ष्मी नगर में चोरी की वारदात हो बदमाशों ने अंजाम दिया है।
