शाजापुर। गणतंत्र दिवस को लेकर महूपुरा निवासी रईस खान ने सोमवार को बच्चों में तिरंगे का वितरण किया। इस दौरान रईस ने बच्चों को गणतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर रईस ने बच्चों से अपील की कि वे अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें। कय्यूम मेव, शानू मंसूरी, वकार पठान, सेफउर्रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
