अरनिया कला। कालापीपल तहसील के अरनिया कला में इन दिनों मादक पदार्थ गांजे के चाहने वालों की कमी नहीं खप रही है ऐसा इसलिए कि यहां की स्थानीय पुलिस के कुछ निचले स्तर के कर्मचारी हफ्ते दर हफ्ते मादक पदार्थ गांजा बेचने वालों से मित्रता निभा रहे हैं जिसके चलते यहां गांजा बेचना आसान हो गया है इसी में गांजे की पूर्ति करने के लिए अपनी दिन भर की मेहनत बेचकर गांजा खरीदने वालों में गांजा नहीं मिलने पर परेशान हाल एक गांजे के शौकीन ने आखिरकार नाम उगल दिया गांजे की लालच में उसने कुछ जगह उस पते उस स्त्रोत का नाम बता ही दिया जहां से गांजा आसानी से बिना पुलिस के खौफ के मिल जाता है बदला नाम सटबाल है
जो कि एक वर्ग विशेष का व्यक्ति है और वर्तमान में इसी वर्ग विशेष पर सरकार हो या पुलिस या सत्ता पक्ष के लोग केवल मौका ढूंढ रहे हैं कि कब इनके कारनामे सामने आए और यह जेल की हवा खाते नजर आए
लेकिन अपने निकले स्तर के पुलिसकर्मी की मित्रताओं के कारण यह अब तक बचे हुए हैं
खबर जारी अगले अंक में सटीक नाम गांजे के पते के साथ पढ़ते रहिए बुलंद मालवा
