शाजापुर। फर्जी ढंग से बिना मान्यता के स्कूल का संचालन करने वाले संचालक पर शिक्षा विभाग ने एफआईआर दर्र्ज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि ग्राम लड़ावद में सूरजसिंह राजपूत के द्वारा विगत तीन वर्षों से फर्जी तरीके से फ्यूचर क्रिऐशन एकेडमी के नाम से स्कूल का संचालन कर गांव के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। इस बात की शिकायत विद्यार्थी और उनके परिजनों ने लगातार जिला प्रशासन से की, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जांच के लिए टीम का गठन किया। जांच के दौरान स्कूल का फर्जी तरीके से संचालन किया जाना सामना आए। शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी ने बताया कि मनमाने ढंग से बिना मान्यता के स्कूल का संचालन करने के मामले में स्कूल संचालक सूरजसिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश बीआरसी शाजापुर को दिए गए हैं। जल्द ही आरोपी संचालक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
