शाजापुर। फिट इण्डिया कैम्पेन के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यालय खेल और युवा कल्याण द्वारा मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन स्टेडियम परिसर में किया गया। रक्षित निरीक्षक पुलिस विक्रमसिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन दौड़ प्रारंभ कराई। दौड़ में शामिल प्रतिभागी मल्हार गार्डन, पुलिस लाइन, नई सडक़, गवली मोहल्ला, बस स्टैंड, एबी रोड होते हुए पुन: स्टेडियम परिसर पर पहुंचे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भदौरिया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत अपने दैनिक कार्यों के अतिरिक्त सभी एक घण्टा प्रतिदिन व्यायाम के लिए निकालें और अपने परिवार के लोगों को भी फिट रहने के लिए कहें। विशेष अतिथि सहायक संचालक भोपाल डॉ सुश्री क्षिप्रा श्रीवास्तव, सुश्री सीमा वर्मा सूबेदार, शर्मिला डावर उपसंचालक खेल और युवा कल्याण अधिकारी रहे। दौड़ में बीकेएसएन कॉलेज, एनसीसी छात्राएं, महारानी लक्ष्मीबाई हाई सेकेण्ड्री स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 शाजापुर, कन्या महाविद्यालय की लगभग 150 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। मिनी मैराथन दौड़ में बीकेएसएन कॉलेज की छात्रा शिवानी कुमावत प्रथम रहीं। वहीं द्वितीय स्थान महारानी लक्ष्मीबाई हाई सेकेण्ड्री स्कूल की अल्का राठौर, तृतीय ज्योति धानुक रहीं। इन प्रतिभागियों को विभाग द्वारा मैडल, प्रमाण-पत्र पुरस्कार स्वरूप भेंट किए गए। इस अवसर पर उमेश देथलिया, लोकेश नायक, गौरव वर्मा, सतीष गवली, सचिन गवली, अशोक गवली, आबिद खान, गोपाल प्रजापति, योगेश मालवीय, जितेन्द्र शर्मा सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।
