मक्सी :- आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड भी आई आग की चपेट में मक्सी समीपस्थ ग्राम खरैली ओर पांदा के बीच में लगी आग से सैंकड़ों बीघा जमीन में लगे गेंहू नष्ट होते होते बच गए किसान आग बुझाने का प्रयास करते रहे पर हवा का रुख अधिक होने की वजह से आग पर काबू पाना मुस्कील हो रहा था फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने में कामयाम नही हो सकी क्योंकि फायर ब्रिगेड को आग ने अपनी चपेट में ले लिया थोड़ी देर में ही फायर ब्रिगेड में लगे चारो टायर जल गए मौके पर शाजापुर और सोनकच्छ की फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर अनेको बीघा के गेहूं बचा लिए आग पर काबू पाया नही तो खरेली सहित आसपास के गांव आग की चपेट में आ जाते पर आस पास के ग्रामीणों ने अपनी समझदारी से अपने अपने कुवे से मोटर पंप चालू कर आग बुझाते रहे और आखिरकार बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा ही लिया
