शाजापुर। कोरोना महामारी के बीच जनसेवा में डटे पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें, इसको लेकर पुलिस लाइन में फीवर क्लीनिक की शुरूआत की गई है। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही हैं और मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सामान्य सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीजों को भी इलाज के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। पूर्व में कोविड 19 की जांच कराने के लिए भी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। विपदा की इस घड़ी में पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों का सर्दी, खांसी, सिरदर्द, बुखार, उल्टी, पेटदर्द सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित पीड़ा होने पर बेहतर इलाज जिला अस्पताल न जाते हुए सर्वप्रथम फीवर क्लीनिक में ही प्राथमिक उपचार किया जा सके, इसको लेकर शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा फीवर क्लीनिक शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी स्वास्थ्य खराब होने पर अपना और अपने परिवार का फीवर क्लीनिक में उपचार करा सकते हैं। क्लीनिक के शुभारंभ पर एएसपी आरएस प्रजापति, एसडीओपी दीपा डोडवे, उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ संदीप मालवीय, रक्षिति निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, सूबेदार सीमा मौर्य सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।
