Maksi -फसलों पहुंचाया नुकसान पाला पढ़ने के कारण फसलों को हुआ नुकसान से किसानों द्वारा सर्वे कि उठी मांग मक्सी कप कपाती ठंड ने आलू की फसल को नुकसान पहुंचाया है किसानों को पाला पड़ने के कारण आलू की फसलें चौपट होने की कगार पर है यही हाल आसपास के ग्राम दुधली दोनता डिंगरोद मक्सी इत्यादि गांवों में भी पाले के कारण आलू की फसल को नुकसान होने के समाचार प्राप्त हुए किसान लखन पाटीदार विजय मुकेश मंडलोई पाटीदार रामबाबू पाटीदार तिवारी विष्णु प्रसाद मंडलोई इत्यादि ने बताया कि दो-तीन दिन से से पड़ी काफी ठंड के कारण आलू की फसलों को नुकसान पहुंचा है वहीं किसानों द्वारा फसल नष्ट होने का आनुमान लग रहा है किसानों द्वारा शीघ्र ही शासन की ओर से तुरंत फसलों का सर्वे कर नुकसान की भरपाई करने की मांग की जा रही है जिससे की सर्वे करवाकर किसानों को राहत मिल सके मक्सी
