शाजापुर। फसल बीमा राशि वितरण में बीमा कंपनी द्वारा की गई गड़बड़ी के विरोध में भारतीय किसान संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन कते हुए बीमा कंपनी का पुतला फूंक दिया गया। मंगलवार को बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के नेता स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे और यहां बीमा कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद फसल बीमा कंपनी का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि खरीफ फसल 2020 एवं रबी 2021 फसल बीमा दावा राशि 12 फरवरी 2022 को वन क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों के खातों में अंतरित की गई थी, लेकिन अब तक किसानों के खातों में उनके पटवारी हल्के में हुए नुकसान के अनुपात से बहुत ही कम राशि बीमा कंपनी द्वारा डाली गई है। कहीं-कहीं तो एक ही पटवारी के हल्के में प्रति हेक्टर अलग-अलग राशि बीमा कंपनी द्वारा दी जा रही है जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। ज्ञापन में बताया कि बीमा कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचलन मार्गदर्शिका के नियमों को ताक में रखकर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जाए और किसानों को 38000 रुपए प्रति हेक्टेयर राशि के मान से बीमा राशि दी जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि समस्या का समाधान नही किया गया तो शीघ्र ही घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन के माध्यम से किसान संघ कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगा। प्रदर्शन के दौरान प्रांत महामंत्री रमेश दांगी, जिलाध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, सोहनसिंग सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष राजबहादुर गुर्जर, जिला सह मंत्री अनिल पाटीदार, जिला सदस्य ललित नागर, तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, शुजालपुर तहसील अध्यक्ष चंदरसिंह सिसोदिया, गुलाना तहसील अध्यक्ष भागीरथ तोमर, कालापीपल तहसील अध्यक्ष राधेश्याम मीणा, बड़ोदिया तहसील अध्यक्ष दिनेश कलमोदिया, हंसराज, राधेश्याम धनगर आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने दी।
