Maksi – ईद उल फितर का त्यौहार मंगलवार को खुशियों के साथ मनाया गया। मक्सी की झोंकर रोड़ की ईद गाह में ईद की नमाज शहर काजी नोशाद हुसैन कासीबी दुवारा अदा करवाई गई। बाद में मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआएं की गई।
झोंकर रोड़ स्थित ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा की गई। मक्सी शहर काजी क़ारी नोशाद हुसैन साकीबी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुनी है। यहां मुहब्बत का राज रहा है और हमेशा रहेगा। नफरतों के लिए यहां न कभी जगह थी और न भविष्य में कभी होगी। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। कोरोना के कारण दो साल से मुस्लिम घरों में ही ईद की नमाज अदा कर रहे थे। दो साल बाद अब लोगों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर ईद की नमाज अदा की गई ।
ईद-उल-फ़ित्र का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है. खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है. यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी कोC