शाजापुर। होलिका दहन से रंग पंचमी तक पांच दिवसीय पर्व को जिले की शैक्षिक नवाचार समूह ई गौरैया टीम ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत समर्पण पर्व के रूप में मनाया, जिसके तहत समूह के सदस्यों ने स्वैच्छिक रूप से जरूरतमंदों तक पहुंच कर उनकी आवश्यकता की वस्तुएं, खाद्य पदार्थ, नए पुराने वस्त्र, मास्क एवं सैनिटाइजर के रूप में खुशियां बांटी। टीम के सदस्य लोकेश राठौर ने बताया कि होली पर्व के पांच दिवस में होलिका दहन के प्रथम दिवस टीम के सदस्य शिक्षक अरविंद असोडिय़ा ने मक्सी में होलिका दहन स्थलों पर जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए। समीपस्थ ग्राम भालूखेड़ा में एलएन कटारिया ने ग्रामीणों को मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किया। इसीके साथ प्राथमिक विद्यालय अकोदिया के विद्यार्थियों को डॉ सुशील गेहलोत द्वारा स्टेशनरी, मास्क का वितरण किया गया। साथ ही पंचमी पर बीएल मालवीय ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, प्राथमिक विद्यालय चौकीशाहपुर में गिरीशनाथ द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी, प्रमोद गुप्ता द्वारा मास्क, संजय सोनी, पूर्व शिक्षिका मधुकांता दवे, नीलम राठौर ने बेरछा रोड मार्ग पर सडक़ किनारे रहने वाले जरूरतमंदों को नए पुराने वस्त्र एवं मास्क वितरित कर सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाइश दी।
