शाजापुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के गुलाना प्रखंड के तत्वाधान में रक्षा सूत्र का कार्यक्रम गुलाना चौकी पर शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दुर्गा वाहिनी की शिवानी, ज्योति, सोनू, रानी, प्रिया आदि कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी एवं स्टॉफ को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष कैलाश सेन, जिला मठ मंदिर प्रमुख मनोहर मेवाड़ा, जिला धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख महेंद्र रघुवंशी, जिला सेवा प्रमुख दिनेश राठौर, प्रखंड अध्यक्ष शिवपालसिंह, नगर अध्यक्ष राधेश्याम राठौर, बलराम, गोविंद पाटीदार, जुगल पाटीदार, घनश्याम यादव सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
