शाजापुर। बायपास पर अंगूर से भरा ट्रक पलट जाने के मामले में व्यापारी द्वारा पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो में व्यापारी ने बताया कि वह पचौर का रहने वाला है और इंदौर से पचौर अंगूर ट्रक में भरकर ले जा रहा था, लेकिन केंद्रीय विद्यालय शाजापुर के समीप पुलिसकर्मियों ने अवैध वसूली के चलते ट्रक को रोकने का प्रयास किया जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस पर लगाए अवैध वसूली को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर लोगों के द्वारा नाराजगी जाहिर की जाने लगी, परंतु कुछ देर बाद पूूरा मामला अचानक से बदल गया क्योंकि उक्त व्यापारी ने दूसरा वीडियो वायरल करते हुए पुलिस पर लगाए गए वसूली के आरोप को पूरी तरह से निराधार बता दिया।
पीएम और सीएम से लगाई गुहार, बाद में बात से पलटा
केंद्रीय विद्यालय के समीप गुरुवार को अंगूर से भरा ट्रक पलट गया। मौके पर मौजूद अंगूर व्यापारी ने इस घटना का जिम्मेदार शाजापुर पुलिस को ठहराते हुए 1 मिनट 47 सैकंड का वीडियो वाट्सअप पर वायरल कर दिया। वीडियो में व्यापारी ने आरोप लगाया कि शाजापुर में हर 10 किमी के एरिया में हाईवे पर पुलिस द्वारा पांच सौ रुपए की अवैध वसूली की जाती है और रुपया नही देने पर पुलिसकर्मी मारपीट करते हैं। शाजापुर केंद्रीय विद्यालय के समीप भी पुलिसकर्मियों ने अवैध वसूली के चलते ट्रक को रोकने का प्रयास किया जिससे ट्रक पलट गया और करीब दो लाख रुपए के अंगूर सडक़ पर बिखर गए। वीडियो में व्यापारी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई, साथ ही लोगों से अनुरोध किया कि वह वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सके। युवक के इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जाने लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद युवक अपनी बात से पलट गया और पुलिस पर लगाए गए वसूली के सभी आरोप को गलतफहमी बताते हुए खेद जता दिया।
