डॉक्टर मैना का स्वागत करते चिकित्सक
शाजापुर/ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय शाजापुर के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर बी.एस. मैना ने गत दिवस एक बार पुनः जिला चिकित्सालय शाजापुर में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान डॉ मैना का स्वागत सीएमएचओ डॉ राजू निदारिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसडी जायसवाल, डॉ नवीन झाला,डॉक्टर आलोक सक्सेना, डॉक्टर परमार, सहित अन्य ने किया व शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सिविल सर्जन वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भवभूति सिंह मैंना ने लंबे समय तक शाजापुर में शिशु रोग विशेषज्ञ,व सिविल सर्जन के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। और वरिष्ठता के क्रम में श्री मैना का स्थान प्रदेश में सातवें नंबर पर है। ऐसे में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ के शाजापुर में आने से निश्चित रूप से शाजापुर में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि होगी।
