शाजापुर। जम्र्स और वायरस से सुरक्षा देने के क्षेत्र में दिग्गज ब्रांड डेटॉल ने अनूठा अभियान डेटॉल सेल्यूट शुरू किया है, जिसके तहत डेटॉल अपने प्रतीक चिन्ह के स्थान पर कोविड वॉरियर्स की तस्वीर लगा रहा है। इसी क्रम में कोरोना काल तथा लॉकडाउन में सतत् अपातकालीन सेवाएं और लोगों की मदद करने वाले मध्यप्रदेश के एम्बुलेंस 108 ईएमटी जितेन्द्र देवतवाल की डेटॉल ने सैल्यूट करते हुए अपने उत्पादों पर फोटो लगाने का निर्र्णय लिया है। कोरोना वारियर्स के उत्साहवर्धन के लिए डेटॉल द्वारा शुरू की गई पहल की स्टॉफ ने प्रशंसा की है।
