फोटो-04एसजेआर02- र्ईदगाह पर मौजूद समाजजन एवं अधिकारी।
शाजापुर। जिले के बेरछा मंडी में लगभग 2 वर्ष बाद कोरोना महामारी का असर कम होने पर ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज अदा की गई, जिसमें हजारों मुस्लिम शामिल हुए। इस दौरान मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सरपरस्त हाजी मुन्ना पठान बेरछा ने सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के साथ-साथ मुस्लिम समाज के उत्थान की बात कही। पठान ने विशेष तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में सभी समाजजनों से अपील की कि वे अपने बच्चों की तालीम एवं सौहार्द पर विशेष ध्यान दें, ताकि समाज एवं देश का उत्थान हो सके। उन्होने कहा कि देश की उन्नति में समाज का शिक्षित होना बेहद जरुरी है। ईद की विशेष नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर बेरछा मंडी जामा मस्जिद इमाम हाफिज अलाउद्दीन साहब, सदर रईस शेख बेरछा गांव जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती अंसार नदवी, सदर शाहबुद्दीन खां, बैतूल हम्द मस्जिद मालीखेड़ी बेरछा इमाम कारी मोहसिन साहब, सदर फ$खरुद्दीन जीजा, मस्जिद मोहम्मदी इस्लाम नगर इमाम आलिम इमरान साहब, सदर हन्नू पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके शर्मा, नायब तहसीलदार बेरछा गौरव पोरवाल, बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी, सरपंच सत्तार खां, पूर्व सरपंच शाकिर भाई, रज्जाक लाला, सरदार भाई, डॉ अकबर अली, मुश्ताक सेठ, एडव्होकेट सईद पठान, एडव्होकेट जावेद पठान, एडव्होकेट सावेद पठान, वसीम शेख, हाफिज फैजान, रसीद भाई सहित समाजजन उपस्थित थे।
०००००००००००००००००
