अर्पित धाकड़। शाजापुर, दिल्ली से कन्याकुमारी तक शुभम परिहार साइकिल यात्रा करते हुए शाजापुर पहुंचे पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा शुभम परिहार का भव्य स्वागत राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण में किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम
अधिकारी प्रो. दुष्यंत कुमार यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया इकाई की दल नायक महेंद्र वर्मा ने रासेयो का बेच लगाकर स्वागत किया वरिष्ठ स्वयंसेवक कपिल गुर्जर ने श्रीफल देकर सम्मानित किया दिल्ली से यात्रा कर रहे शुभम परिहार ने बताया कि युवाओं में मानसिक जागरूकता लाना अनिवार्य है आज का युवा डिप्रेशन का शिकार हो रहा है इसलिए मैं जगह-जगह जाकर युवाओं में जागरूकता लाना चाहता हूं और इसी उद्देश्य से मैंने दिल्ली के इंडिया गेट से यात्रा आरंभ की और कन्याकुमारी जाकर यात्रा समापन होगी इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवक दिव्या राजोरिया मानकुवार अहिरवार किरण चावड़ा पूजा चौहान राहुल वर्मा आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे