शाजापुर। स्कूल की जर्जर दुकान के भरभराकर गिर जाने से आसपास के दुकानदारों का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई सडक़ स्थित शासकीय हरायपुरा स्कूल की दीवार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अचानक से ढह गई और इस घटना में आसपास दुकान लगाने वाले दुकानदारों का सामान दबकर खराब हो गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार राजाराम करजरे मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शेष जर्जर दीवार को जेसीबी की मदद से जमींदोज किया। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि जर्जर दीवार को लेकर उन्होने व्यापारियों को सूचित कर दिया था। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।
